लेक्सस LC500h की ऑन रोड कीमत 2.80 करोड़ रु, 10.3-इंच का इन्फोटेनमेंट मिलेगा

लेक्सस LC500h कपल (टू सीटर) कार की भारत में ऑन रोड कीमत 2.80 करोड़ रुपए होगी। इस कार को जल्द ही कंपनी के शोरूम पर लाया जाएगा। वहीं, इसकी डिलिवरी अगले साल मार्च के आखिर तक की जाएगी। हालांकि, इस कार की कीमत जगुआर F-Type 2.0 और ऑडी RS5 कपल की तुलना में बहुत ज्यादा है। बता दें कि जगुआर F-Type 2.0 की ऑन रोड कीमत 1.18 से 1.21 करोड़ रुपए और ऑडी RS5 कपल की ऑन रोड कीमत 1.37 करोड़ रुपए है।


लेक्सस LC500h का का स्पेसिफिकेशन



इस टू-सीटर कार में 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 300hp का पावर और 348Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट में 4 स्पीड गियर बॉक्स, वहीं मैनुअल वैरिएंट में 10 स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद लेक्सस LC500h मॉडल में 5.0-लीटर V8 इंजन दिया है। जिसका पावर 477hp है।



कार के अंदर 10.3-इंच की बड़ी स्क्रीन वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें पावर एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट दी है, जिसे 10 तरीके से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके डैशबोर्ड को डुअल कलर टोन दी गई है। इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया है।


Popular posts
इवोलेट ने बनाई 100 kg वजन उठाने वाली कमर्शियल ई-बाइक, हेमामालिनी की घोड़ी पर रखा नाम 'धन्नो'
Image
रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल के बावजूद युवेंटस हारी, वे सीरी ए के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 606 पदों के लिए 2 मार्च तक मांगे आवेदन
रेनो इंडिया के एमडी वेंकटराम बोले- 3 साल में उभरने लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, हम भी ला रहे हैं अफॉर्डेबल EV
मर्सिडीज जर्मनी से लाई है अपना क्लीनिंग स्टाफ, कार चमकाने के साथ फ्लोर पर भी लगाते हैं झाड़ू-पोछा; सैलरी करीब 12000 रुपए
Image