ओडिशा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 606 पदों के लिए 2 मार्च तक मांगे आवेदन

ओडिसा लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग सब्जेक्ट में लेक्चरर के कुल 606 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आखिरी तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


एलिजिबिलिटी
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स और यूजीसी नेट या यूजीसी मानकों के अनुरूप पीएचडी। अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 


अप्लाय करने की आखिरी तारीख
2 मार्च 2020


आयु सीमा
1 जनवरी 2020 तक न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल तय की गई है। जन्म 2 जनवरी 1972 से पहले और 1 जनवरी 1999 के बाद नहीं हुआ हो। स्थानीय आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट। 


वेतनमान
पूर्ण वेतनमान के साथ ग्रेड-पे दिए जाएंगे। 


आवेदन शुल्क
400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों नियमानुसार छूट है। 


कैसे करें आवेदन 
योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.opsconline.gov.in के जरिए आखिरी तारीख तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। 


सिलेक्शन प्रोसेस 
शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।