रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल के बावजूद युवेंटस हारी, वे सीरी ए के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी

खेल डेस्क. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले युवेंटस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को हेलास वेरोना टीम के खिलाफ मैच के 65वें मिनट में गोल किया। इसके बावजूद वे हार नहीं टाल सके और वेरोना ने युवेंटस को 2-1 से हरा दिया। वेरोना के फेबिनो बोरिनी ने 76वें और जिआम्पाओलो पजिनी ने 86वें मिनट में पेनाल्टी से गोल किया।


पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से पहले यह रिकॉर्ड फ्रांस के खिलाड़ी डेविड ट्रेजगुएट के नाम था, जिन्होंने 2005 में युवेंटस के लिए लगातार 9 मैच में गोल किए थे। रोनाल्डो ने लगातार 10 मैच में 15 गोल किए हैं। इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में 20 गोल दाग दिए हैं। वे ऑलटाइम रिकॉर्डधारी अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी गैब्रियल बतिस्तुता और इटली के फेबियो क्वाग्लिएरेला से एक मैच पीछे हैं।


युवेंटस अंक तालिका में टॉप पर बरकरार


इस हार के बावजूद युवेंटस 54 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर कायम है। टीम ने 23 में से 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में हार मिली और इतने ही मैच ड्रॉ रहे। वहीं, वेरोना 34 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है। उसने अब तक 23 में से सिर्फ 9 ही मैच जीते हैं। 7 में उसे हार मिली, जबकि 7 मैच ड्रॉ खेले गए।


Popular posts
इवोलेट ने बनाई 100 kg वजन उठाने वाली कमर्शियल ई-बाइक, हेमामालिनी की घोड़ी पर रखा नाम 'धन्नो'
Image
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 606 पदों के लिए 2 मार्च तक मांगे आवेदन
रेनो इंडिया के एमडी वेंकटराम बोले- 3 साल में उभरने लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, हम भी ला रहे हैं अफॉर्डेबल EV
मर्सिडीज जर्मनी से लाई है अपना क्लीनिंग स्टाफ, कार चमकाने के साथ फ्लोर पर भी लगाते हैं झाड़ू-पोछा; सैलरी करीब 12000 रुपए
Image